बरौली. थाना क्षेत्र के रूपनछाप गांव से होकर बहने वाली गंडक नदी में दो दिनों से लापता किशोरी का शव बरामद हुआ. किशोर का पैतृक निवासी महम्मदपुर थाने का हकाम है, जहां के निवासी नरेश महतो की 16 वर्षीया बेटी थी. वह अपने मामा बिगु महतो के घर तीन नवंबर को अपने मामी की देखरेख और सहायता करने के लिए आयी थी. उसके मामा परदेश में रहते हैं और घर में केवल महिला सदस्य ही थी. सुबह के समय रूपनछाप के ग्रामीण जब नदी की ओर गये तो रूपनछाप शिवमंदिर की पूरब दिशा की ओर नदी में एक शव उपलाता दिखा और रूपनछाप गांव में सनसनी फैल गयी. शव देखने के लिए लोगों की भीड़ नदी किनारे उमड़ने लगी. तभी किसी ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पानी से निकाला. पानी में रहने से शव फूल गया था तथा मछलियों ने भी कई जगहों पर काटा था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. थानाध्यक्ष अणिमा राणा ने बताया कि ज्योति कुमारी की मौत कैसे हुई, इस बारे में अभी कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद भी पता चलेगा कि मौत कैसे हुई है. मृतका ज्योति कुमारी शनिवार की सुबह करीब चार बजे से गायब थी, उसकी मामी ने उसे गायब देख उसकी मां सुशीला देवी को फोन कर सूचना दी. रूपनछाप आने पर सुशीला देवी को पता चला कि गांव के दो किशोर उसकी बेटी से छेड़छाड़ करते थे, तो मां ने बेटी के गायब होने में दोनों का हाथ बताते हुए थाने में आवेदन दिया था. पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए प्राथमिकी दर्ज कर दो किशोरों को उठाकर पुछताछ शुरू कर दी थी, अभी पूछताछ हो ही रही थी तभी अहले सुबह किशोरी का शव बरामद हो गया. पुलिस ने दोनों किशोरों को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

