मांझा. बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों को लेकर गुरुवार को प्रखंड कार्यालय के सभागार में प्रखंड निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह बीडीओ विनीत कुमार के नेतृत्व में मास्टर ट्रेनरों ने बीएलओ को प्रशिक्षित किया. इस दौरान मास्टर ट्रेनरों द्वारा प्रथम बैच के बीएलओ को निर्वाचन से संबंधित कार्यों के बारे में प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में बीएलओ की नियुक्ति, बीएलओ बनने के लिए बुनियादी शर्तें, घर-घर जाकर काम करने सहित बीएलओ की भूमिका एवं उनके कर्तव्य, सर्वेक्षण प्रक्रिया और औपचारिकताओं के साथ-साथ सुझावों के बारे में जानकारी दी गयी. इसको लेकर प्रखंड स्तर पर बीएलओ के तीन बैच बनाये गये हैं, जिन्हें अलग-अलग तिथियों को प्रशिक्षण दिया जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

