गोपालगंज. थावे थाना क्षेत्र में टोल टैक्स के समीप बुधवार को सड़क हादसा हो गया, जिसमें बाइक सवार सुजीत कुमार गुप्ता गंभीर रूप से घायल हो गये. घायल विश्वंभरपुर थाने रूपछाप गांव के निवासी बिहारी लाल प्रसाद के पुत्र हैं. जानकारी के अनुसार सुजीत गाड़ी से अपने गंतव्य की ओर जा रहे थे, तभी अचानक जिले के प्रशासनिक विभाग से संबंधित एक वाहन तेज रफ्तार में आया और उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि वह सड़क पर गिरकर गंभीर रूप से जख्मी हो गये. घटना की सूचना मिलते ही थावे थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय लोगों की सहायता से घायल को तत्काल उपचार के लिए नजदीकी अस्पताल भेजा, जहां उनकी स्थिति नाजुक बतायी जा रही है. हादसे के बाद घटनास्थल पर लोगों में आक्रोश देखा गया और प्रशासनिक वाहन चालक की लापरवाही को लेकर नाराजगी व्यक्त की गयी. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

