भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के सिसई गांव में कुछ लोगों ने मारपीट कर एक महिला की बाइक की चाबी छीन ली. मामले में पीड़िता ने स्थानीय थाने में आठ लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. थाना क्षेत्र के सिसई मौजा गांव निवासी पुष्पा देवी ने आरोप लगाया है कि जमीन की एक पंचायत थी, जिसमें मुझे भी खबर दी गयी थी. मैं भी उसे पंचायत में शामिल हुई. पंचायत संपन्न हो गयी. उसके बाद गांव के ही धनई पटेल, अखिलेश पटेल, गुड़िया देवी, सरिता देवी, मीरा देवी, रबर देवी, बबिता देवी सहित आठ लोगों ने मिलकर मेरी बाइक की चाबी छीन ली. विरोध करने पर सभी लोग मारपीट कर मुझे जख्मी कर दिया. मामले में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर छानबीन करने में जुट गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है