सासामुसा. कुचायकोट प्रखंड के तिवारी मटिहनिया गांव के समीप भठवा–सिपाया मुख्य सड़क पर भारी जलजमाव को लेकर बुधवार को ग्रामीणों ने जोरदार हंगामा और प्रदर्शन किया. तीन माह पूर्व बनी यह सड़क अब तालाब का रूप ले चुकी है. सड़क पर दो से तीन फुट तक पानी जमा है, जिससे आये दिन साइकिल और बाइक सवार गिरकर घायल हो रहे हैं. कोचिंग जाने वाले छात्र भी प्रतिदिन परेशानी का सामना कर रहे हैं. ग्रामीणों का आरोप है कि सड़क निर्माण के दौरान नाला नहीं बनाया गया. इस कारण हल्की बारिश में भी पानी सड़क पर जमा हो जाता है. लोगों ने बताया कि सड़क निर्माण में धांधली की गयी है, जिसके कारण सड़क बनने के कुछ ही महीनों में ध्वस्त हो गयी. ग्रामीणों ने कई बार अधिकारियों को सूचना दी, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है. ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द जलनिकासी की व्यवस्था नहीं की गयी, तो वे उग्र आंदोलन करेंगे. प्रदर्शन करने वालों में चंदन तिवारी, विद्या पांडेय, सुभाष तिवारी, दुर्गा यादव, हरकेश वर्मा, मनोज बैठा, सुशील ओझा, कामाख्या ठाकुर सहित कई लोग थे. उधर, इलाके के लोगों ने प्रशासन से तत्काल नाला निर्माण कर जलजमाव की समस्या दूर करने की मांग की है ताकि राहगीरों को राहत मिल सके और सड़क लंबे समय तक टिकाऊ रह सके.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

