Baba Bageshwar: बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की हनुमंत कथा आज से गोपालगंज में शुरू हो रही है. अगले 10 मार्च तक बाबा बागेश्वर की कथा चलेगी. पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री की यह कथा गोपालगंज के भोरे प्रखंड स्थित राम जानकी मठ में आयोजित की गई है. इस मठ का इतिहास लगभग 700 साल पुराना है. बाबा की हनुमंत कथा को लेकर लोगों में काफी उत्साह है. मान्यता है कि जनकपुर से अयोध्या जाते समय भगवान राम और माता सीता ने यहां विश्राम किया था. इसी वजह से इस गांव का नाम रामनगर पड़ा. वहीं पास में जहां माता जानकी का डोला रखा गया, उस स्थान का नाम जानकी नगर पड़ा.
मठ की 52 शाखाएं हैं
स्थानीय सरपंच लालबाबू ने बताया कि हथुआ राज के पूर्वजों ने इस मठ का निर्माण कराया था. वर्तमान समय में मठ की 52 शाखाएं हैं. वर्तमान मठाधीश हेमकांत शरण महाराज द्वारा करीब 1991 में पुराने मठ का जीर्णोद्धार किया गया. वहीं पिछले साल यानी 2024 में अतिरुद्र महायज्ञ का आयोजन किया गया था. उस दौरान दक्षिण भारत से 2100 ब्राह्मण शामिल हुए थे.
2000 संतों के आने की संभावना
इस आयोजन में 60 से अधिक साधु-संत पहले ही पहुंच चुके हैं. वहीं, आज वृंदावन से करीब 2000 संतों के आने की संभावना है. स्थानीय लोग इस आयोजन को ऐतिहासिक क्षण मान रहे हैं और बाबा के दर्शन के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. बाबा बागेश्वर धाम की हनुमंत कथा के माध्यम से आध्यात्मिक शांति और भक्ति का संदेश दूर-दूर तक पहुंचेगा.
ALSO READ: RSS: 5 दिवसीय बिहार दौरे पर मुजफ्फरपुर पहुंचे आरएसएस चीफ मोहन भागवत, चप्पे-चप्पे पर कड़ी सुरक्षा