गोपालगंज. थावे महोत्सव में आमंत्रित कलाकारों को उनकी प्रस्तुति के बाद जिला प्रशासन की ओर से सम्मानित किया गया. शाम के कार्यक्रम की शुरुआत सुदीपा घोष के शास्त्रीय नृत्य से हुई. उनकी प्रस्तुति के बाद डीएम प्रशांत कुमार सीएच तथा एसपी अवधेश दीक्षित ने मो थावे वाली की चुंदरी तथा स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया. वहीं इसके बाद प्रस्तुति देने वाली पटना की सामयिक परिवेश संस्था को डीएम और एसपी ने सम्मानित किया. विदेशिया नाटक की प्रस्तुति देने वाले संजय उपाध्याय एंड टीम को सारण डीआइजी निलेश कुमार ने मां थावे वाली की चुंदरी और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. वेंट्रिलोक्विस्ट कॉमेडियन राज सोनी को डीआइजी ने चुंदरी और प्रतीक चिह्न देकर सम्मानित किया. कार्यक्रम के अंत में बॉलीवुड सिंगर मोनाली ठाकुर और उनकी टीम को भी चुंदरी और अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया. कार्यक्रम को दर्शकों के बीच तक अपनी जादुई कला से बांध कर रखने वाली राज्यस्तरीय कलाकार, उद्घोषक सोमा चक्रवर्ती व उनके सहयोगी कररिया की प्रतिभा वर्मा को भी किया प्रशासन ने सम्मानित किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

