गोपालगंज. हथुआ विस क्षेत्र के न्यू ज्ञान लोक पब्लिक स्कूल में लोजपा (रा) की जिला एवं प्रखंड कार्यकारिणी और कार्यकर्ताओं की बैठक हुई. पार्टी के प्रमुख, केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान के निर्देश पर युवा राजनीति एवं युवा संवाद आयोजित की गयी. इस दौरान महान स्वतंत्रता सेनानी एवं मां भारती के सुपुत्र भगत सिंह के शहादत दिवस को शहीद दिवस के रूप में मनाया. लोजपा परिवार ने उनके चरण चिह्नों पर चलकर बिहार को अपराध मुक्त बनाने का निश्चय किया. बैठक की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष अजीत गुप्ता ने की, जिसमें लोजपा (रा) की विचारधारा बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के साथ समाज में एकजुटता बनाने और बिहार के विकास का संकल्प लिया गया. सभा को संबोधित करते हुए लोजपा के जिला अध्यक्ष श्री सुधांशु मिश्रा ने जाति और मजहब से ऊपर उठकर बिहारी फर्स्ट के नारे के साथ नये बिहार के निर्माण का आह्वान किया. जिलाध्यक्ष सुधांशु मिश्रा ने आगामी चुनाव में एनडीए की जीत की गारंटी देते हुए कहा कि 90 के दशक के जंगलराज को जनता ने पूरी तरह नकार दिया है. जिला उपाध्यक्ष सह हथुआ विस क्षेत्र प्रभारी शैलेंद्र पांडेय ने अपने विधानसभा क्षेत्र में एनडीए की वापसी को तय माना. सभा में मुख्य रूप से जिला उपाध्यक्ष भोला पासवान, अंशु कुमार मिश्रा, मंजीत त्रिपाठी, पार्टी के युवा प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष डिंपल तिवारी, मिथिलेश रावत, अमित दुबे, भागवत साह, सुरेंद्र पांडेय (सरपंच, मछागर लक्षिराम), धनंजय पंडित, दिनेश पाठक, अवधेश सिंह, निसु पटेल, पप्पू मिश्रा, विजय मिश्र, मणिंद्र ओझा सहित सैकड़ों कार्यकर्ता मौजूद रहे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

