25.2 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

फुलवरिया में अगले चार माह का अनाज दो माह के भीतर बांटेंगे सभी डीलर

फुलवरिया. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्रीनिवास शर्मा ने की.

फुलवरिया. प्रखंड मुख्यालय के सभागार में बुधवार को जन वितरण प्रणाली के दुकानदारों की बैठक हुई. अध्यक्षता प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी श्रीनिवास शर्मा ने की. बैठक का मुख्य उद्देश्य उपभोक्ताओं को समय पर और सुगम तरीके से अनाज उपलब्ध कराने को आवश्यक निर्देश देना था. बैठक में सभी पीडीएस दुकानदारों को निर्देश दिया गया कि वे अपने-अपने क्षेत्र के लाभुकों का इ-केवाइसी कार्य शीघ्र पूरा कराएं. साथ में प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने आगामी चार माह का अनाज दो माह के भीतर अलग-अलग समय पर वितरित करने का निर्देश भी दिया. इसके लिए सभी डीलरों को समयबद्ध रूप से वितरण कार्य संपन्न करने के निर्देश दिये गये हैं. उन्होंने कहा कि अनाज वितरण में लापरवाही या अनियमितता बर्दाश्त नहीं की जायेगी. बैठक में कार्यपालक सहायक अभिषेक कुमार मिश्रा ने तकनीकी पहलुओं पर जानकारी देते हुए सभी डीलरों से कहा कि वे अपने कार्डधारकों का इ-केवाइसी कार्य गंभीरता से लें और जल्द पूरा करें, ताकि लाभुकों को अनाज लेने में किसी प्रकार की परेशानी नहीं हो. बैठक में डीलर अमरेश कुंवर, अमरजीत राम, जंगबहादुर सिंह, पप्पू सिंह, पैक्स प्रतिनिधि चुरामन चक सफदर इमाम, मीर आलम, छोटेलाल प्रसाद, अभिषेक कुमार ठाकुर, इंद्रजीत राम, चंद्रेश्वर सिंह सहित अन्य डीलर उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel