बैकुंठपुर. स्थानीय थाना क्षेत्र के एक गांव में दहेज के लिए बहू को प्रताड़ित करने और फिर केरोसिन छिड़ककर जलाने का मामला सामने आया है. पीड़िता के भाई, सारण जिले के मांझी थाना क्षेत्र के डुमरी गांव निवासी नीरज कुमार सिंह ने बैकुंठपुर थाने में इस संबंध में प्राथमिकी दर्ज करायी है. शिकायत के अनुसार, उनकी बहन की शादी वर्ष 2020 में हुई थी. शादी के बाद ससुराल पक्ष द्वारा बाइक की मांग को लेकर बहन को प्रताड़ित किया जाने लगा. हाल ही में फोन कर चार लाख रुपये की मांग भी की गयी थी. जब बहन ने यह रकम देने से इंकार किया, तो सास, ससुर, देवर और एक अन्य ने मिलकर उस पर केरोसिन छिड़ककर आग लगाने की कोशिश की. जलती अवस्था में पति ने एंबुलेंस बुलाकर स्थानीय स्तर पर उसका प्राथमिक उपचार कराया, लेकिन हालत गंभीर होने पर डॉक्टरों ने उसे बड़े अस्पताल रेफर कर दिया. वर्तमान में वह पटना के सृष्टि हॉस्पिटल में भर्ती है, जहां उसका इलाज चल रहा है. थानाध्यक्ष इंस्पेक्टर हरेंद्र कुमार ने बताया कि प्राप्त आवेदन के आधार पर चारों आरोपितों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर ली गयी है और मामले की गहन जांच जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

