गोपालगंज. जयप्रकाश विश्वविद्यालय में स्नातक सत्र 2024-28 के फर्स्ट सेमेस्टर की परीक्षा तीन अप्रैल से शुरू हुई है. महज एक दिन परीक्षा के बाद रामनवमी को लेकर तीन दिनों की छुट्टी हो गयी. अब तीन दिनों के गैप के बाद सोमवार से फिर से परीक्षा शुरू हो जायेगी. विवि के शेड्यूल के अनुसार सोमवार को एबिलिटी इनहांसमेंट कोर्स (एइसी) की परीक्षा होगी. पहली पाली की परीक्षा सुबह 9:00 बजे से 12:00 बजे तक होगी, जिसमें ग्रुप ए में शामिल भौतिकी, रसायनशास्त्र, गणित, बॉटनी, जूलॉजी, पॉलिटिकल साइंस, मनोविज्ञान, दर्शनशास्त्र तथा कॉमर्स की परीक्षा होगी. वहीं, द्वितीय पाली की परीक्षा दोपहर 1:00 बजे से शाम 4:00 बजे तक होगी, जिसमें ग्रुप बी में शामिल भूगोल, इतिहास, अर्थशास्त्र, होम साइंस, समाजशास्त्र, हिंदी, उर्दू, अंग्रेजी, भोजपुरी, संगीत, एआइएच एंड सी, एलएसडब्ल्यू की परीक्षा ली जायेगी. बता दें कि परीक्षा को लेकर जिले में तीन परीक्षा केंद्र बनाये गये हैं. शहर के कमला राय कॉलेज तथा महेंद्र महिला कॉलेज वहीं हथुआ के गोपेश्वर कॉलेज को सेंटर बनाया गया है, जहां परीक्षा का संचालन किया जा रहा है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है