सिधवलिया. स्थानीय थाना क्षेत्र के सियारुआ गांव में मछली का बीज डालने से मना करने पर दो पक्षों में विवाद हिंसक झड़प में बदल गया. इस दौरान एक पक्ष के संदीप कुमार पासवान ने संतोष प्रसाद, ज्योति कुमारी, गुड्डू प्रसाद, गीता देवी, आरती कुमारी समेत 8-10 अज्ञात लोगों पर जानलेवा हमला करने, जातिसूचक गालियां देने और कुल्हाड़ी व फरसे से मारकर लहूलुहान करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज करायी. घायल को ट्रॉमा सेंटर झंझवा से इलाज के बाद सदर अस्पताल गोपालगंज रेफर किया गया. वहीं, विपक्षी गुड्डू कुमार कुशवाहा ने भी मुन्ना पासवान, झिंगन राम, विशाल कुमार, तरुण कुमार, मुकेश मांझी, अर्जुन कुमार सहित 10 लोगों पर कट्टे से फायर करने और उसके बट्ट से मारकर घायल करने का आरोप लगा प्राथमिकी दर्ज करायी है. थानाध्यक्ष सोमदेव झा ने बताया कि दोनों पक्षों की प्राथमिकी दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है. आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

