21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक टिप्पणी करने वालों पर कार्रवाई, चार फेसबुक यूजर्स चिह्नित

गोपालगंज. सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली टिप्पणियों को लेकर गोपालगंज पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है.

गोपालगंज. सोशल मीडिया पर सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वाली टिप्पणियों को लेकर गोपालगंज पुलिस ने सख्त रुख अपनाया है. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के बनौरा गांव में चुनावी विवाद के बाद फेसबुक पर भड़काऊ और आपत्तिजनक पोस्ट करने वालों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है. जानकारी के अनुसार, दस नवंबर को बनौरा गांव में दो पक्षों के बीच चुनाव को लेकर विवाद और मारपीट की घटना हुई थी. पुलिस द्वारा दोनों पक्षों को बार-बार हिदायत दिये जाने के बावजूद कुछ लोगों ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर भड़काऊ पोस्ट और आपत्तिजनक टिप्पणी कर समाज में तनाव फैलाने की कोशिश की. इस पर गोपालगंज पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार फेसबुक आइडी को चिह्नित किया है. इनमें प्रिंस नेता , मनीष कुमार यादव1, मन्नू कुमार यादव और अनूप राय के नाम शामिल हैं. पुलिस ने इन सभी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है. अधिकारियों का कहना है कि सोशल मीडिया पर किसी भी प्रकार की भड़काऊ या अपमानजनक टिप्पणी बर्दाश्त नहीं की जायेगी. इस तरह की गतिविधियों पर साइबर टीम की निगरानी लगातार जारी है. पुलिस ने आम लोगों से अपील की है कि सामाजिक सौहार्द बनाए रखें और किसी भी आपत्तिजनक या भ्रामक पोस्ट को साझा करने से बचें, अन्यथा सख्त कार्रवाई की जाएगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel