21.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

वाहन जांच के दौरान 519 लीटर शराब के साथ अभियुक्त गिरफ्तार, स्कॉर्पियो और बाइक जब्त

गोपालगंज. जिले में पुलिस के सघन वाहन जांच अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी हुई है.

गोपालगंज. जिले में पुलिस के सघन वाहन जांच अभियान के दौरान भारी मात्रा में अवैध शराब की बरामदगी हुई है. गोपालपुर थाना क्षेत्र जगरनाथपुर फील्ड तीनमुहानी सड़क के पास पुलिस टीम ने वाहन जांच के क्रम में एक स्कॉर्पियो को रोककर तलाशी ली. जांच में वाहन से 447 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी. इस मामले में पुलिस ने स्कॉर्पियो सवार अभियुक्त थाने के बरनैया राजाराम गांव के निवासी नेहरू प्रसाद के पुत्र आदर्श कुमार को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. इसके अलावा, जगतौली ओपी थाना क्षेत्र में भी पुलिस ने कार्रवाई करते हुए 72 लीटर देशी शराब के साथ एक बाइक को जब्त किया है. दोनों मामलों में बरामद कुल शराब की मात्रा 519 लीटर बतायी जा रही है. पुलिस टीम ने स्कॉर्पियो वाहन तथा बाइक को सीज करते हुए अवैध शराब परिवहन में संलिप्तता को लेकर संबंधित धाराओं में प्राथमिकी दर्ज की है. थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रतिबंधित शराब के अवैध कारोबार पर रोक लगाने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. पकड़े गये अभियुक्त से पूछताछ की जा रही है और शराब तस्करी नेटवर्क से जुड़े अन्य लोगों की भी पहचान कर कार्रवाई की जायेगी. पुलिस ने कहा कि ऐसी कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel