19.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नारी शक्ति दिवस के रूप में श्रद्धा के साथ अभाविप ने मनायी रानी लक्ष्मीबाई जयंती

गोपालगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की ओर से बुधवार को रानी लक्ष्मीबाई जयंती नारी शक्ति दिवस के रूप में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनायी गयी.

गोपालगंज. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद नगर इकाई की ओर से बुधवार को रानी लक्ष्मीबाई जयंती नारी शक्ति दिवस के रूप में श्रद्धा और उत्साह के साथ मनायी गयी. इस अवसर पर जिला कार्यालय में आयोजित संगोष्ठी में महारानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण कर उनके अदम्य साहस, नेतृत्व और देशभक्ति को याद किया गया. संगोष्ठी को संबोधित करते हुए विभाग संयोजक अनीश कुमार ने कहा कि रानी लक्ष्मीबाई केवल एक योद्धा नहीं, बल्कि महिला सशक्तीकरण की ऐसी प्रतीक थीं, जिनसे आज की पीढ़ी को प्रेरणा लेनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इतिहास में रानी दुर्गावती से लेकर रानी लक्ष्मीबाई तक महिलाओं ने अपनी वीरता से यह सिद्ध किया है कि वे किसी भी क्षेत्र में पीछे नहीं हैं. अभाविप हर वर्ष उनकी जयंती को नारी शक्ति दिवस के रूप में मनाकर समाज को जागरूक करने का कार्य करती है. जिला संयोजक मंजीत राय ने कहा कि आज स्त्री शक्ति हर क्षेत्र में अग्रणी भूमिका निभा रही है, जबकि कभी महिलाओं को केवल घरेलू कार्यों तक सीमित समझा जाता था. उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन समाज में सकारात्मक संदेश देते हैं और महिलाओं की भूमिकाओं को और अधिक सम्मान दिलाने का प्रयास करते हैं. कार्यक्रम में प्रांत खेलो भारत संयोजक प्रिंस सिंह, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य रोहित जायसवाल, संयोजक विवेक कुमार, नगर सह मंत्री विक्की कुशवाहा, आशुतोष कुमार, गोलू कुमार, रविकांत सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे. कार्यक्रम के अंत में सभी ने रानी लक्ष्मीबाई के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel