उचकागांव. थाना क्षेत्र के दहीभाता तकिया टोला में छापेमारी कर पुलिस ने रंगदारी मामले के फरार चल रहे एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. उसकी पहचान थाना क्षेत्र के दहीभाता तकिया टोला के अबरे आलम के रूप में की गयी है. बता दें कि दहीभाता तकिया टोला वार्ड नंबर 15 निवासी मुर्गी फार्म व्यवसायी ग्यासुद्दीन ने रंगदारी मे डेढ़ लाख रुपये नहीं देने पर अबरे आलम सहित गांव के पांच नामजद व 10 अज्ञात लोगों के विरुद्ध रॉड व फरसा से हमला कर घायल करने का आरोप लगाते हुए प्राथमिकी करायी थी. पुलिस ने घटना में शामिल आरोपित रिजवान अली और सैफ अली को पूर्व में ही गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अन्य आरोपितों की गिरफ्तारी के लिए जगह-जगह छापेमारी कर रही है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

