गोपालगंज. जादोपुर थाना क्षेत्र के धूप सागर गांव के निवासी बलवंत यादव के पुत्र रामबाबू कुमार को फेसबुक पर वीडियो वायरल करने को लेकर डुमरिया चिमनी के पास दबंगों ने जमकर पीट दिया. घटना में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. जानकारी के अनुसार, रामबाबू कुमार का दूसरे पक्ष के लोगों से वीडियो वायरल करने को लेकर विवाद हुआ था. इसी रंजिश में मंगलवार को डुमरिया चिमनी के पास उसे घेरकर लाठी-डंडों से बेरहमी से मारपीट की गयी. घायल अवस्था में स्थानीय लोगों और परिजनों ने किसी तरह उसे बचाया और इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया. अस्पताल में उसकी हालत गंभीर बनी हुई है. पीड़ित रामबाबू कुमार ने बताया कि घटना पूरी तरह पूर्व की कहासुनी और सोशल मीडिया विवाद से जुड़ी है. उन्होंने कहा कि इस मामले में जादोपुर थाने में लिखित आवेदन देने की बात कही जा रही है, ताकि दोषियों पर सख्त कार्रवाई हो सके. इधर, पुलिस का कहना है कि आवेदन मिलने के बाद मामले की जांच की जायेगी और दोषियों को बख्शा नहीं जायेगा.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

