उचकागांव. मीरगंज थाने की पुलिस ने बड़कागांव से एक चाकू और दो कारतूस के साथ एक युवक को गिरफ्तार किया है. बताया जाता कि मीरगंज के प्रभारी थानाध्यक्ष प्रवीण कुमार को गुप्त सूचना मिली कि एक युवक चाकू और कारतूस के साथ घूम रहा है. इसके बाद पुलिस टीम ने जब छापेमारी की, तो पुलिस टीम को देखते ही एक युवक भागने लगा. उसे पकड़ कर जांच-पड़ताल की गयी, तो उसके पास से एक चाकू और दो कारतूस बरामद किये गये. इसके बाद पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया. गिरफ्तार युवक की पहचान कुचायकोट थाना क्षेत्र के अमवा विजयपुर गांव निवासी मोहम्मद फुरकान के रूप में की गयी है. पुलिस ने गिरफ्तार आरोपित के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज संबंधित न्यायालय में पेश किया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

