विजयीपुर. उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के भटनी थाना क्षेत्र के घाटी जगरनाथा छापर गांव निवासी एक युवक के साथ विजयीपुर थाना क्षेत्र के घाट बंधौरा मधवा टोला में मारपीट की गयी. घटना उस वक्त हुई जब युवक अपनी मौसी के घर बहूभोज में शामिल होने आया था. बताया जाता है कि युवक समारोह में रिश्तेदारों को खाना खिला रहा था, तभी घाट बंधौरा मधवा टोला के नकुल राजभर, लालमोहन राजभर, अंगद राजभर, विशाल राजभर, गोलू राजभर और रवि कानू ने उसे अंधेरे में ले जाकर बुरी तरह पीट दिया, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना की जानकारी मिलते ही परिजनों ने घायल युवक को इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया. इस संबंध में पीड़ित युवक ने उपरोक्त छह युवकों के खिलाफ मारपीट की प्राथमिकी दर्ज करायी है. पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच-पड़ताल शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है