भोरे. स्थानीय थाना क्षेत्र के बसदेवा गांव से एक युवक के लापता होने का मामला सामने आया है. युवक की पहचान हरिश्चंद्र सिंह के पुत्र बृजेश कुमार के रूप में हुई है. परिजनों के अनुसार बृजेश सोमवार की सुबह अपनी बाइक से भोरे बाजार इनवर्टर खरीदने के लिए निकला था, लेकिन देर शाम तक जब वह घर नहीं लौटा, तो परिवार वालों की चिंता बढ़ गयी. काफी प्रयास और खोजबीन के बावजूद जब उसका कोई पता नहीं चला, तो परिजनों ने स्थानीय थाना पहुंचकर अज्ञात लोगों के खिलाफ अपहरण की प्राथमिकी दर्ज करायी. परिजनों का कहना है कि बृजेश के पास पैसे थे और वह बाइक से था, ऐसे में आशंका है कि किसी ने लालच में आकर उसका अपहरण कर लिया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए जांच शुरू कर दी गयी है और युवक की तलाश में संभावित जगहों पर छापेमारी की जा रही है. पुलिस ने यह भी कहा कि मोबाइल लोकेशन और अन्य तकनीकी माध्यमों से भी युवक का सुराग लगाने का प्रयास किया जा रहा है. वहीं, परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और वे जल्द से जल्द बृजेश की सकुशल वापसी की मांग कर रहे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है