गोपालगंज : विजयीपुर के घाटबंधौरा के एक युवक ने अापत्तिजनक वीडियो सोशल साइट पर पोस्ट किया. पोस्ट को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. पुलिस ने सोशल मीडिया पर निगरानी बढ़ा दी है. कोरोना वायरस के अफवाह फैलाने वाले पोस्ट डालने वालों से सख्ती के साथ निबटने की तैयारी है.
ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस आइटी एक्ट के साथ आपदा के विभिन्न धाराओं के तहत प्राथमिकी दर्ज कर जेल भेजेगी.पुलिस अधीक्षक मनोज कुमार तिवारी स्पष्ट किया कि लॉकडाउन तोडऩे वालों से भी पुलिस सख्ती से निबटेगी. एसपी ने कहा कि महामारी से देश एवं दुनिया जंग लड़ रही है. लॉकडाउन के बीच व्हाट्सएप, ट्विटर, फेसबुक पर कोरोना वायरस को लेकर अफवाह फैलाने वाले पोस्ट को लेकर ऐसे ग्रुपों पर पुलिस की टीमें निगरानी कर रही है.
अफवाह फैलाने वाले पोस्ट को पुलिस चिह्नित करेंगी. उन्होंने कहा कि अब ग्रुपों के एडमिन मैसेज अपने समूह के लोगों को सचेत कर दें कि अपुष्ट खबरों को वायरल न करें. यदि वह कोरोना वायरस से संबंधित मैसेज पोस्ट करके अफवाह फैलाते हैं तो ग्रुप एडमिन व पोस्ट डालने वालों पर कार्रवाई की जायेगी. हर हाल में वह सभी को लॉक डाउन का पालन कराया जायेगा.