कटेया. कटेया चंवर में खेत से लौट रहे एक युवक की पोखरे में डूबने से मौत हो गयी. घटना सोमवार की है, जब कटेया के वार्ड नंबद 10 के मंटू राम का 20 वर्षीय पुत्र बलराम राम उर्फ टीटू राम अपने साथियों के साथ धान के खेत में खाद डालकर घर लौट रहा था. बताया जाता है कि लौटते समय उसका पैर फिसल गया और वह पास के एक निजी पोखरे में गिर पड़ा. पोखरे में पानी अधिक होने के कारण वह डूबने लगा. साथी युवकों ने शोर मचाकर स्थानीय लोगों को सूचना दी. ग्रामीणों ने उसे पानी से निकालकर कटेया रेफरल अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया. घटना से मृतक के परिजनों में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल गोपालगंज भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

