गोपालगंज. मीरगंज थाना क्षेत्र के बड़कागांव में सोमवार को नहर में नहाने गये 17 वर्षीय एक किशोर की डूबने से मौत हो गयी. मृत किशोर की पहचान अवधेश राम के पुत्र संदीप कुमार के रूप में हुई. परिजनों के अनुसार, संदीप सुबह घर से नहर में नहाने के लिए गया था. नहाते समय वह गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा. मौके पर मौजूद एक व्यक्ति ने उसे डूबते देखा और शोर मचाया, लेकिन तब तक वह पानी में समा चुका था. घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की और पुलिस को भी खबर दी. पुलिस मौके पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की मदद से काफी मशक्कत के बाद शव को नहर से बाहर निकाला. अचानक हुई इस घटना से परिवार में कोहराम मच गया. पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है. वहीं, ग्रामीणों ने किशोर की असामयिक मौत पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए परिवार को सांत्वना दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

