विजयीपुर. प्रखंड के माड़र घाट स्थित खनुआ नदी में गुरुवार की शाम स्नान करने गये एक मानसिक रूप से विक्षिप्त युवक की डूबने से मौत हो गयी. मृतक की पहचान चौमुखा गांव निवासी रामदयाल मिश्रा के 35 वर्षीय पुत्र मंटू मिश्रा के रूप में की गयी है. मिली जानकारी के अनुसार मंटू मिश्रा लंबे समय से मानसिक रूप से अस्वस्थ था. वह अक्सर विजयीपुर बाजार में दिनभर इधर-उधर घूमता था और लोगों से मांगकर अपना जीवन यापन करता था. परिजन कई बार उसे घर वापस लाने का प्रयास करते रहे, लेकिन वह अधिक समय तक घर पर नहीं टिकता था. गुरुवार को तेज गर्मी के कारण मंटू मिश्रा शाम को माड़र घाट पर खनुआ नदी में स्नान करने गया, जहां नहाने के दौरान गहरे पानी में चला जाने से डूब गया. काफी देर तक जब वह पानी से बाहर नहीं निकला तो आस-पास के लोगों ने शोर मचाया और ग्रामीणों ने खोजबीन शुरू की. काफी मशक्कत के बाद देर शाम उसका शव नदी से कुछ दूरी पर बरामद किया गया. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में ले लिया. हालांकि, स्थानीय जनप्रतिनिधियों और परिजनों के सहयोग से पंचनामा की प्रक्रिया पूरी कर शव परिजनों को सौंप दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है