बैकुंठपुर. प्रखंड के दिघवा दुबौली ब्लॉक मोड़ के समीप स्टेट हाइवे-90 पर शुक्रवार की देर शाम एक ट्रक में अचानक आग लगने से अफरा-तफरी मच गयी. लखनऊ में बस में लगी आग की घटना से लोग पहले ही दहशत में थे, ऐसे में इस घटना ने स्थानीय लोगों को और भी सहमा दिया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, ट्रक में आग की तेज लपटें उठती देख आसपास के लोगों ने तुरंत फायर स्टेशन बैकुंठपुर को सूचना दी. सूचना मिलते ही अग्निशमन दल के कर्मी कपिल कुमार, किरण कुमारी एवं विकास कुमार मौके पर पहुंचे और आग पर काबू पाने की कोशिश शुरू कर दी. लेकिन आग की भयावहता को देखते हुए महम्मदपुर थाना स्थित अग्निशमन दल को भी बुलाया गया. दोनों थानों की टीमों के संयुक्त प्रयास से कई घंटों बाद आग पर नियंत्रण पाया जा सका. बताया गया कि यह ट्रक बालू लदा हुआ था और बीते वर्ष स्टेट हाइवे के किनारे अनियंत्रित होकर पलट गया था. इसके बाद पुलिस ने उसे जब्त कर उसी स्थान पर छोड़ दिया था. शुक्रवार को उसी ट्रक में अचानक आग लग गई. स्थानीय लोगों के अनुसार, ट्रक से कुछ दूरी पर एक खेत में आग लगी थी, जो तेज हवा के कारण फैलते हुए ट्रक तक पहुंच गयी और उसे अपनी चपेट में ले लिया. घटना के समय घटनास्थल से कुछ ही दूरी पर एक पेट्रोल पंप भी स्थित था, जिससे लोगों की चिंता और भय बढ़ गया था. हालांकि फायर ब्रिगेड की तत्परता और कुशलता से एक बड़ा हादसा होने से टल गया. मौके पर पहुंची पुलिस ने भी स्थिति का जायजा लिया और आग लगने के कारणों की जांच शुरू कर दी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

