10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

विजयीपुर की सात पंचायतों के महादलित टोलों में 19 अप्रैल को लगाया जायेगा शिविर

विजयीपुर. विजयीपुर प्रखंड की सात पंचायतों के सात महादलित टोलों में ''सरकार आपके द्वार'' कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रखंड के सभागार कक्ष में बीडीओ मनोज कुमार ने पदाधिकारियों एवं विकास मित्रों के साथ एक बैठक की.

विजयीपुर. विजयीपुर प्रखंड की सात पंचायतों के सात महादलित टोलों में ””सरकार आपके द्वार”” कार्यक्रम की तैयारी को लेकर बुधवार को प्रखंड के सभागार कक्ष में बीडीओ मनोज कुमार ने पदाधिकारियों एवं विकास मित्रों के साथ एक बैठक की. बैठक में बीडीओ मनोज कुमार ने बताया कि 19 अप्रैल को प्रखंड की सात पंचायतों में ””सरकार आपके द्वार”” कार्यक्रम के अंतर्गत भरपुरवा पंचायत के नौका टोला सामुदायिक भवन, सरूपाई के हरदिया मुसहर टोली, चौमुखा के चौमुखा पंचायत भवन, कुटिया पंचायत के गुरु मियां टोला, जगदीशपुर के बड़हरा, बेलवा के अघैला मिश्र तथा अहियापुर पंचायत के अहियापुर राजकीय मध्य विद्यालय के प्रांगण में सरकार की योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए शिविर लगाकर आवेदन लिया जायेगा. प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बसंत कुमार ने बताया कि योजनाओं में राशन कार्ड, आधार कार्ड, जन्म तथा मृत्यु प्रमाण पत्र, इ-श्रम कार्ड, जॉब कार्ड सहित सरकार की चल रही सभी 22 योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए आवेदन लिये जायेंगे. वहीं शेष बची पंचायतों में 24 अप्रैल को शिविर का आयोजन किया जायेगा. बैठक में बीडीओ मनोज कुमार, प्रखंड सांख्यिकी पदाधिकारी बसंत कुमार, अजीत कुमार, विकास मित्र रामविलास राम सहित सभी विकास मित्र उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel