धंधा. गोपालगंज में शुद्ध पेयजल की कमी ने खड़ा कर दिया बड़ा रोजगार
Advertisement
शहर में पानी पर 15 लाख खर्च
धंधा. गोपालगंज में शुद्ध पेयजल की कमी ने खड़ा कर दिया बड़ा रोजगार शुद्ध पेयजल की कमी ने मिनरल वाटर का बड़ा रोजगार खड़ा कर दिया है. जिले में डेढ़ सौ से अधिक कंपनियां हैं. पूरा शहर एक दिन में 15 लाख से अधिक का पानी पी रहा है़ गोपालगंज : दिनों दिन बढ़ती तपिश […]
शुद्ध पेयजल की कमी ने मिनरल वाटर का बड़ा रोजगार खड़ा कर दिया है. जिले में डेढ़ सौ से अधिक कंपनियां हैं. पूरा शहर एक दिन में 15 लाख से अधिक का पानी पी रहा है़
गोपालगंज : दिनों दिन बढ़ती तपिश और जल स्तर में हो रही गिरावट से प्यास बुझाने के लिए अब मिनरल वाटर सहारा बन गया है. जिले में प्रतिदिन पानी के 15 लाख रुपये का कारोबार हो रहा है. पारा चढ़ने के साथ ही जल स्तर में चार से पांच फुट गिरावट आयी है. इसके कारण शुद्ध पेयजल लोगों को मयस्सर नहीं हो रहा है. हालात को देखते हुए व्यवसायियों ने मिनरल का धंधा खड़ा कर लिया और देखते-ही-देखते यह एक बड़ा बाजार बन गया है. नतीजतन अब गांव में भी बोतल बंद पानी पहुंचने लगा है. शहर से लेकर ग्रामीण इलाके में यह कारोबारी तेजी से बढ़ रहा है. छोटे-छोटे बाजार में भी पानी का कारोबार शुरू हो गया है.
बोतल बंद पानी की शुद्धता पर सवाल : जिले में बोतल बंद पानी सप्लाइ करनेवाली 200 कंपनियां हैं. अधिकतर के पास लाइसेंस नहीं है. इसके बावजूद सप्लाइ किये जा रहे पानी की गुणवत्ता भी सवालों के घेरे में है.
इसका न तो कोई मानक है और न ही इसकी इसकी गुणवत्ता की भी जांच होती है. ऐसे में मिनरल वाटर के नाम पर लोग दूषित जल पी रहे हैं.
शुद्ध पेयजल का घोर अभाव
जिले में शुद्ध पेयजल का घोर अभाव है. यहां 120-150 फुट पर पीने योग्य पानी उपलब्ध है, लेकिन जिले के अधिकतर चापाकल 40-90 फुट की गहराई पर है, जिससे शुद्ध पानी नहीं निकलता है. दूषित पानी पीकर लोग या तो बीमार हो रहे हैं या महंगी पानी खरीदने को विवश हैं.
गांव-गांव तक पहुंच रहा मिनरल वाटर
धंधे ने ढाई हजार को दिये रोजगार
लोगों की जरूरतों के साथ जब पानी की मांग बढ़ी, तो यह रोजगार बन गया. जिले में लगभग दो सौ पानी की कंपनियां हैं, जिनमें ढाई हजार से अधिक लोग कार्यरत हैं. यदि गुणवत्ता पर ध्यान दिया जाये, तो शायद यह धंधा जिले में और विकसित हो.
पानी का व्यापार व खपत
कुल कंपनियां – 200
कार्यरत लोग – 2450
बोतल की बिक्री – 20 हजार
जार की बिक्री – 2500
कुल बिक्री – 15 लाख प्रतिदिन
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement