विजयीपुर : विजयीपुर थाना क्षेत्र के जजवलिया चौराहे के पास दो बाइकों की भिड़ंत में जहां एक युवक की मौत हो गयी, वहीं दो युवक घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए देवरिया ले जाया गया है. घटना सोमवार शाम की है. वहीं पुलिस ने मृत युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए गोपालगंज भेज दिया है. बताया जाता है
कि सोमवार की शाम थाना क्षेत्र के नवकाटोला गांव निवासी सत्येंद्र कुशवाहा अपने रिश्तेदार यूपी के देवरिया जिले के चंदापाली गांव निवासी विशाल कुशवाहा के साथ विजयीपुर आ रहे थे. वहीं दूसरी तरफ से थाना क्षेत्र के अमवां दूबे गांव निवासी मो जफरूल पगरा की ओर जा रहा था. जैसे ही दोनों बाइकें जजवलिया चौराहे के पास पहुंचीं, दोनों में टक्कर हो गयी. इस हादसे में बाइक सवार तीनों लोग घायल हो गये. तीनों को इलाज के लिए विजयीपुर पुलिस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, जहां से तीनों को देवरिया के लिए रेफर कर दिया गया. रास्ते में विशाल कुशवाहा ने दम तोड़ दिया. वहीं दोनों घायलों की स्थिति गंभीर बनी हुई है.