8.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

नगर निकाय चुनाव झड़प के बीच शांतिपूर्ण हुआ मतदान

औसतन 65 प्रतिशत हुआ मतदान मीरगंज : रविवार को संपन्न हुए नप चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह रहा. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पुरुषों सहित महिलाओं की लंबी कतार देखी गयी .वोटर आइडी सहित निर्देशित पहचान पत्रों के साथ नव जवानों सहित वृद्ध मतदाताओं ने संबंधित बूथों पर मतदान किये.वार्ड नंबर दो […]

औसतन 65 प्रतिशत

हुआ मतदान
मीरगंज : रविवार को संपन्न हुए नप चुनाव को लेकर मतदाताओं में खासा उत्साह रहा. सुबह से ही मतदान केंद्रों पर पुरुषों सहित महिलाओं की लंबी कतार देखी गयी .वोटर आइडी सहित निर्देशित पहचान पत्रों के साथ नव जवानों सहित वृद्ध मतदाताओं ने संबंधित बूथों पर मतदान किये.वार्ड नंबर दो में रजिस्ट्री कचहरी के करीब पुराने नपं कार्यालय में आदर्श गुलाबी मतदान केंद्र बनाया गया था .
गुलाबी मतदान केंद्र सहित लगभग सभी 18 बूथों पर शुद्ध पेय जल,रोशनी,शौचालय,बैठने-खड़े होने सहित अन्य सुविधाएं व सुरक्षा की कड़ी व्यवस्था थी .गुलाबी रंग में रंगे आदर्श मतदान केंद्र पर स्टैटिक मजिस्ट्रेट कुमारी आशा किरण सहित पीठासीन पदाधिकारी पूनम कुमारी,मीनाक्षी कुमारी ,कुमुद श्रीवास्तव,रत्ना कुमारी,कुलपति देवी,रितू कुमारी,अबादुन नेशा, सरस्वती देवी ने मतदान का
संचालन किया .वहीं वार्ड नं एक में वोटिंग में गड़बड़ी को लेकर फूलमती देवी व महलुदन के समर्थकों के
बीच हाथापाई हो गयी,जिसमें दोनों पक्षों के समर्थकों को हल्की चोट आयी है .उधर, वार्ड नौ में भी मतदान के दौरान हुई धक्का-मुक्की में पूजा देवी व मीना देवी के परिजन व समर्थक उलझ पड़े. दोनों बूथों पर पुलिस व प्रशासन के अधिकारियों ने पहुंच कर मामला शांत कराया. सुरक्षा में सब इंस्पेक्टर संतोष कुमार सिंह, संजय कुमार,नौशाद आलम,एसएन सिंह, सुरेश कुमार सिंह, गोरख यादव,नरेश कुमार मंडल आदि लगे हुए थे.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel