बैकुंठपुर : गंडक नदी के जल स्तर में वृद्धि शुरू हो गयी है. इसके कारण गंडक की रेत पर तरबूज, खीरा, ककड़ी व लौकी का खेती किये किसानों की परेशानी बढ़ गयी है. नदी के जल स्तर में हो रही वृद्धि से निचले हिस्से में बसे दर्जन भर से अधिक गांवों के लोगों में दहशत का माहौल देखा जा रहा है. मालूम हो कि गंडक नदी के गर्भ में बसे दीपउ-पकड़ी, महारानी, बहरामपुर, पकहां, शीतलपुर, सलेमपुर, खोम्मारीपुर, आशाखैरा व गम्हारी दियारा सहित कई गांवों के लोग नदी के जल स्तर को देख कर हताश नजर आ रहे हैं.
किसानों की हरी सब्जियों की खेती भी नदी में पानी बढ़ने से प्रभावित हो रही है. किसानों ने पूंजी निकालने के लिए औने-पौने दाम में बेचना शुरू कर दिया है. मालूम हो कि तरबूज की आमदनी से यहां के किसान साल भर दाल-रोटी चला पाते हैं. गंडक का जल स्तर बढ़ने से किसानों की उम्मीद पर ग्रहण लगने लगा है.