औषधि विभाग ने जांच के बाद की कार्रवाई
Advertisement
18 दवा दुकानों का लाइसेंस एक माह के िलए सस्पेंड
औषधि विभाग ने जांच के बाद की कार्रवाई गोपालगंज : औषधि विभाग की टीम ने दवा दुकानों पर बड़े स्तर पर कार्रवाई की है. शहर सहित ग्रामीण बाजार की 18 दवा दुकानों का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. इन दवा दुकानों पर जांच के बाद अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई की गयी है. औषधि विभाग […]
गोपालगंज : औषधि विभाग की टीम ने दवा दुकानों पर बड़े स्तर पर कार्रवाई की है. शहर सहित ग्रामीण बाजार की 18 दवा दुकानों का लाइसेंस सस्पेंड कर दिया है. इन दवा दुकानों पर जांच के बाद अनियमितता पाये जाने पर कार्रवाई की गयी है. औषधि विभाग के सहायक नियंत्रक के अनुसार 12 दवा दुकानों से फार्मासिस्ट रखे जाने को लेकर शपथपत्र मांगा गया था. शपथपत्र इन दुकानदारों के द्वारा नहीं दिया गया था. वहीं, छह अन्य दुकानों की जांच के दौरान अनियमितता पायी गयी थी.
इसको लेकर स्पष्टीकरण मांगा गया था. स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर एक माह के लिए इनका लाइसेंस निलंबित किया गया है. कुल 18 दवा दुकानों का लाइसेंस 30 दिनों के लिए निलंबित करते हुए दुकान बंद रखने का आदेश दिया गया है. वहीं, अन्य दवा दुकानों पर जांच शुरू है. जांच के दौरान बरौली, फुलवरिया, भोरे, कटेया, बैकुंठपुर, उचकागांव सहित कई प्रखंडों में मेडिकल दुकानों पर गाज गिर सकती है.
इन दवा दुकानों पर हुई कार्रवाई
दुकान का नाम पता
न्यू सिंह मेडिको जादोपुर रोड
अंबिका मेडिको जादोपुर रोड
औषधि मेडिको डाॅ कौशल्या कैंपस
अर्श फार्मा कॉलेज रोड, गोपालगंज
मॉर्क्स मेडिकल थावे रोड
मर्चेंट मेडिसिन सरेया, गोपालगंज
रंजन मेडिकल हथुआ रोड, मीरगंज
रंजन मेडिकल हकाम, महम्मदपुर
नंदनी मेडिको हकाम, महम्मदपुर
न्यू सिंह मेडिको लाइन बाजार
कश्यप मेडिको लाइन बाजार
मां सती शिव मेडिको लाइन बाजार
शहबाज मेडिको लाइन बाजार
लक्ष्मी मेडिको कटेया
गोलू मेडिकल हॉल महरा देउर, भोरे
आदित्य मेडिको मारड़घाट, विजयीपुर
राजा मेडिको मुशहरी बाजार, विजयीपुर
पंकज मेडिकल हॉल रतनसराय, बरौली
क्या कहते हैं औषधि नियंत्रक
जांच के बाद दवा दुकानों पर कार्रवाई की गयी है. फार्मासिस्ट का शपथपत्र नहीं देने पर 12 दुकान तथा छह दुकानों से अनियमितता में स्पष्टीकरण का जवाब नहीं देने पर एक माह के लिए लाइसेंस निलंबित किया गया है.
विजय कुमार गुप्ता, औषधि नियंत्रक, गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement