गोपालगंज : ताइक्वांडो चैंपियनशिप के चौथे आयोजन में गोपालगंज जिले के कई प्रखंडों से आये छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया. चैंपियनशिप प्रतियोगिता का आयोजन गोपालगंज ताइक्वांडो संघ के द्वारा किया गया था. गोपालगंज क्लब में आयोजित प्रतियोगिता को संघ के महासचिव कमल कुमार पटेल ने बताया कि चैंपियनशिप के ओवर ऑल चैंपियन बरौली प्रखंड को चुना गया,
जबकि रनर टीम में कुचायकोट को चुना गया और लड़कों में वेस्ट फाइटर का अवार्ड निहाल सिंह को और लड़कियों में वेस्ट फाइटर रिया कुमारी कुचायकोट को मिला. सभी खिलाड़ियों को संघ के महासचिव कमल कुमार पटेल, जुबैर अहमद, सोहैल अहमद, संघ के अध्यक्ष प्रेम सागर यादव, जिला ट्रेनर विनीत शर्मा और प्रदीप यादव पीटी ट्रेनर रामाशंकर कुंवर, डाॅ शैलेश कुमार, रवि चौधरी आदि ने सभी खिलाड़ियों को बधाई दी.
प्रतियोगिता में जूनियर टीम से दिलीप कुमार, मो अशफाक, भास्कर पाल, दीपक कुमार, विशाल कुमार दुबे, रामेश्वर प्रसाद, निप्पु कुमारी, आकांक्षा श्रीवास्व, हैपी तिवारी, भव्या पांडेय आदि शामिल थे.