10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

61 प्रत्याशियों ने किये नामांकन, आज अंतिम िदन

गोपालगंज : नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन बुधवार को 61 प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी नामजदगी के परचे दाखिल किये. गोपालगंज नगर पर्षद के 28 वार्डों के लिए कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जबकि कटेया नगर पंचायत के 21 वार्डों के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामजदगी के परचे भरे. वहीं, मीरगंज […]

गोपालगंज : नगर निकाय चुनाव की नामांकन प्रक्रिया के सातवें दिन बुधवार को 61 प्रत्याशियों ने अपनी-अपनी नामजदगी के परचे दाखिल किये. गोपालगंज नगर पर्षद के 28 वार्डों के लिए कुल 22 प्रत्याशियों ने नामांकन दाखिल किया, जबकि कटेया नगर पंचायत के 21 वार्डों के लिए 17 प्रत्याशियों ने नामजदगी के परचे भरे.

वहीं, मीरगंज के 16 वार्डों के लिए आठ प्रत्याशी तथा कटेया नगर पंचायत के 13 वार्डों के लिए 14 ने नामांकन दाखिल किये. गोपालगंज नगर पर्षद के निर्वाची पदाधिकारी शैलेश कुमार दास के समक्ष वार्ड एक से अनिक अहमद, रविंद्र कुमार महतो, वार्ड दो से विरेश राम, छह से बबीता देवी, मंजू देवी, सात से राजेश प्रसाद साह, आठ से सुदामा रावत, वार्ड नौ से भागीरती देवी, वार्ड 10 से राकेश कुमार, रामायण मांझी, 11 से अरुण कुमार सिंह, 12 से सना परवीन, 15 से मो सोनू, 20 से एलिजा कुमारी, अंजार अली, 22 से नीलम देवी, रीना देवी, 23 से मंजू देवी, 24 से बिंदु देवी, जुबैदा खातून, 26 से अरुण कुमार प्रसाद, वार्ड 28 से गुलाबी देवी आदि ने नामांकन किये.

वहीं, बरौली नगर पंचायत के वार्ड तीन से रमावती देवी, सवारी देवी, चार से शबनम आरा, फुलवंती देवी, पांच से लक्ष्मीना देवी, 11 से अजीत कुमार, वार्ड 15 से शंभु प्रसाद यादव, गाजर रावत, 12 से लालमुनि देवी, 13 से नीभा देवी, 15 से रमेश प्रसाद, उर्मिला देवी, 16 से अजमेरी खातून, 17 से सीता राम साह, 19 से मुमताज आलम, 20 से सुमन प्रसाद, 21 से सरिता कुमारी आदि ने निर्वाची पदाधिकारी विमल कुमार सिंह के समक्ष नामांकन दाखिल किये. इधर, कटेया नगर पंचायत के वार्ड संख्या एक से रमेश कानू, सुरेंद्र दुबे, दो से संगीता देवी, तीन से राजेश कुमार राय, चार से रेणु देवी, पांच से इंदू देवी छह से गुलाबी देवी, सात से मेनका राय, आठ से शैलेंद्र चौबे, नौ से विशाल कुमार मद्धेशिया, दस से गीता देवी, रीना देवी, माया देवी, 13 से कमलेश देवी आदि ने निर्वाची पदाधिकारी नुरुल एन के समक्ष नामांकन दाखिल किया. मीरगंज के वार्ड एक से अशरफी देवी, तीन से इमाम हुसैन, पांच से मनीता देवी, सात से वंदना कुमारी, नौ से रूबी देवी, 11 से विजया लक्ष्मी केसरी, मनोरमा देवी, 15 से सरिता देवी आदि ने निर्वाची पदाधिकारी सह हथुआ अनुमंडल पदाधिकारी प्रमोद कुमार राम के समक्ष अपना नामांकन दाखिल किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें