वितरित नहीं होने पर हेडमास्टरों पर होगी कार्रवाई
Advertisement
आज सभी िवद्यालयों में बंटेंगे प्रगति पत्र
वितरित नहीं होने पर हेडमास्टरों पर होगी कार्रवाई डीपीओ व पीओ लेंगे वितरण का जायजा गोपालगंज : जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में 20 अप्रैल को शिक्षक अभिभावक विशेष बैठक का आयोजन किया जायेगा. उक्त तिथि को ही प्रगति पत्रक का वितरण बच्चों के बीच होगा. डीइओ अशोक कुमार ने […]
डीपीओ व पीओ लेंगे वितरण का जायजा
गोपालगंज : जिले के सभी सरकारी एवं सरकारी सहायता प्राप्त प्रारंभिक स्कूलों में 20 अप्रैल को शिक्षक अभिभावक विशेष बैठक का आयोजन किया जायेगा. उक्त तिथि को ही प्रगति पत्रक का वितरण बच्चों के बीच होगा. डीइओ अशोक कुमार ने सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी, बीइओ, प्रखंड साधनसेवी, संकुल समन्वयक व संबंधित स्कूलों के हेडमास्टरों को आवश्यक निर्देश दिये हैं.
गौरतलब है कि वर्ग एक से आठ तक के बच्चों का वार्षिक मूल्यांकन 18 से 25 मार्च तक कराया जा चुका है. सभी प्रारंभिक विद्यालयों में प्रगति पत्रक का संधारण पूर्व में कर लिया गया है. डीइओ के निर्देश के आलोक में निर्धारित तिथि को कार्यक्रम का आयोजन होगा. इस दौरान संबंधित प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी प्रगति पत्रक वितरण के नोडल पदाधिकारी के रूप में कार्य करेंगे.
हेडमास्टर एवं उपस्थित सहायक शिक्षकों द्वारा शिक्षक-अभिभावक बैठक के क्रम में प्रगति पत्र के अनुसार चिह्नित बच्चों के संबंध में परिचर्चा की जायेगी. शिक्षक अभिभावक बैठक का उद्देश्य बच्चों के प्रगति पत्रक के अनुसार पठन-पाठन में सुधार लाने के लिए शिक्षक एवं अभिभावक स्तर पर की जानेवाली गतिविधियों पर चर्चा है. निर्धारित तिथि को जिन स्कूलों में प्रगति पत्र वितरित नहीं कराया जायेगा, वहां के हेडमास्टरों पर कठोर कार्रवाई की जायेगी.
जिला स्तर पर सभी जिला कार्यक्रम पदाधिकारी, कार्यक्रम पदाधिकारी द्वारा भ्रमण कर स्थिति का जायजा लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement