गोपालगंज : बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ की बैठक रविवार को शिक्षा विभाग परिसर में हुई, जिसकी अध्यक्षता संघ के जिलाध्यक्ष रतिकांत साह ने की. उन्होंने कहा कि अब वक्त नहीं है कि शिक्षकों को बिना मांगे वाजिब हक मिल जाये. हक पाने के लिए आंदोलन तो करना ही होगा. उन्होंने शिक्षकों से अपील करते हुए कहा कि शिक्षक एकजुट होकर आंदोलन करें.
प्रारंभिक शिक्षक संघ ने अनिश्चितकालीन आंदोलन को लेकर 17 अप्रैल की तिथि का निर्धारण किया है. उन्होंने शिक्षकों के विभिन्न संगठनों से एकजुटता की अपील की. बैठक में अशोक कुमार तिवारी, सत्येंद्र कुमार, धर्मनाथ तिवारी, संदीप कुमार वर्मा, राजीव रंजन सिंह, जय नारायण सिंह, जलेश्वर कुमार, नागेंद्र राम, सुरेंद्र प्रसाद, रिपू दमन शर्मा आदि शिक्षक शामिल थे.