शहर में 6.5 करोड़ की लागत से 106 योजनाओं पर न्यायालय की मुहर लग गयी है. नगर पर्षद जल्द ही इन योजनाओं का कार्य शुरू करायेगा. ऐसे में जलजमाव से मुक्ति मिलेगी.
Advertisement
बनेगा सिवरेज, पक्की होंगी सड़कें पहल. शहर के विकास को लगी न्यायालय की मुहर
शहर में 6.5 करोड़ की लागत से 106 योजनाओं पर न्यायालय की मुहर लग गयी है. नगर पर्षद जल्द ही इन योजनाओं का कार्य शुरू करायेगा. ऐसे में जलजमाव से मुक्ति मिलेगी. गोपालगंज : पोस्ट ऑफिस चौक से काली स्थान रोड होते हुए जलनिकासी के लिए सिवरेज का काम जल्द शुरू हो जायेगा. नगर पर्षद […]
गोपालगंज : पोस्ट ऑफिस चौक से काली स्थान रोड होते हुए जलनिकासी के लिए सिवरेज का काम जल्द शुरू हो जायेगा. नगर पर्षद ने काम शुरू करने की कवायद शुरू कर दी है. शहर के विकास के लिए न्यायालय ने भी अपनी मुहर लगा दी है. गौरतलब है कि 106 योजनाओं का वाद न्यायालय में चल रहा था. 22 मार्च को दोनों पक्षों के बीच समझौता हो गया. 30 मार्च को न्यायालय ने सुनवाई करते हुए विकास पर अपनी मुहर लगा दी. इसके साथ ही नगर पर्षद तैयारी में लग गया है. 106 योजनाओं पर साढ़े छह करोड़ रुपये खर्च आने हैं. इसके अंतर्गत 52 सड़कें और 54 नाले का निर्माण होना है. काम होने से शहर में जलजमाव की समस्या से जहां मुक्ति मिलेगी, वहीं अधिकतर कच्ची सड़कें और गलियां पक्की हो जायेंगी. यह मामला दिसंबर, 2016 से अटका हुआ था.
जल्द होगा टेंडर का डिस्पोजल
106 योजनाओं के लिए टेंडर का डिस्पोजल दो अप्रैल तक हो जाने की संभावना है. इसके बाद जल्द ही काम शुरू हो जायेगा.
ऐसा हुआ तो शहर में एक साथ 30 करोड़ से अधिक का काम शुरू होगा. क्योंकि, पारित बजट से भी 24 करोड़ का काम जल्दी ही शुरू होनेवाला है.
30 मार्च को कोर्ट ने सुनवाई कर िवकास पर लगायी मुहर
106 योजनाओं का काम जल्द होगा शुरू
106 योजनाओं का काम जल्द शुरू हो जायेगा. इसके अलावा सौंदर्यीकरण के लिए भी 24 करोड़ का काम शुरू होने जा रहा है. तकनीकी कारणों से काम शुरू न हो पाया था.
हरेंद्र कुमार चौधरी, उपमुख्य पार्षद, नप गोपालगंज
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement