मांझा में हादसा. मच्छर भगाने को कार्टन जला सो रहा था दंपती
Advertisement
घर में लगी आग, महिला िजंदा जली
मांझा में हादसा. मच्छर भगाने को कार्टन जला सो रहा था दंपती गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में मंगलवार की देर रात घर में आग लगने से महिला की मौत हो गयी, जबकि उसे बचाने के दौरान पति गंभीर रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिए बुधवार की सुबह सदर अस्पताल […]
गोपालगंज : मांझा थाना क्षेत्र के कोल्हुआ गांव में मंगलवार की देर रात घर में आग लगने से महिला की मौत हो गयी, जबकि उसे बचाने के दौरान पति गंभीर रूप से झुलस गया. उसे इलाज के लिए बुधवार की सुबह सदर अस्पताल में भरती कराया गया. मृत महिला मंगल जहां की पत्नी 25 वर्षीया सुमन देवी बतायी गयी है.
पुलिस ने बताया कि मंगलवार की रात घर में मच्छर भगाने के लिए अंड्डे का कार्टन जला कर पति-पत्नी सो रहे थे. देर रात अचानक महिला के कपड़े में आग लग गयी. आग की लपटें तेज होने के कारण सुमन देवी गंभीर रूप से झुलस गयी. पत्नी को बचाने के दौरान पति भी झुलस कर जख्मी हो गया. आसपास के लोगों ने दोनों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भरती कराया. सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने महिला की हालत गंभीर देख बेहतर इलाज के लिए गोरखपुर मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
एंबुलेंस से गोरखपुर ले जाने के दौरान रास्ते में ही महिला की मौत हो गयी. वहीं, गंभीर रूप से झुलसे पति को इलाज के लिए सदर अस्पताल के बर्न वार्ड में भरती कराया गया है. हादसे के बाद पुलिस ने महिला के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम कराया. घटना की जानकारी मृतका के मायके वालों को भी दी गयी. पुलिस ने इस मामले को लेकर परिजनों के बयान पर यूडी केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement