14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

होमियोपैथ दुकानों पर छापेमारी, दो धराये

मीरगंज और साखे बाजार की दुकानांे को पुलिस ने किया सील मीरगंज : जहरीली शराब पीने से रसोई बनाने वाले की मौत की घटना के बाद पुलिस ने शनिवार को होमियोपैथ की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. मीरगंज के दो होम्योपैथ की दुकानों समेत तीन दुकानों को सील कर दिया. साथ ही दो दुकानदारों को […]

मीरगंज और साखे बाजार की दुकानांे को पुलिस ने किया सील

मीरगंज : जहरीली शराब पीने से रसोई बनाने वाले की मौत की घटना के बाद पुलिस ने शनिवार को होमियोपैथ की दुकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. मीरगंज के दो होम्योपैथ की दुकानों समेत तीन दुकानों को सील कर दिया. साथ ही दो दुकानदारों को पुलिस की टीम ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है. इसके अलावा जिले भर की होमियोपैथ की दुकानों में छापेमारी कर जांच पड़ताल किया गया है. एसपी रवि रंजन के नेतृत्व में पुलिस उचकागांव थाना क्षेत्र के साखे बाजार स्थित प्रिंस होमियो हॉल पर छापेमारी की. जहां से डॉ महेश शर्मा को हिरासत में लिया गया. जबकि उनके बताने के अनुसार मीरगंज के नरैनिया में
छापेमारी कर रवि होमियो हॉल व प्रिंस होमियो हॉल में छापेमारी की. रवि होमियो हॉल के संचालक भुनेश्वर प्रसाद को पुलिस ने हिरासत में लिया है. साथ ही उनके दुकान से मॉटेक्स नामक टॉनिक जब्त की है. पुलिस को आशंका है कि इस टॉनिक में अल्कोहल हो सकता है. जबकि भुनेश्वर प्रसाद के दुकान पर छापेमारी की सूचना पर प्रिंस होमियो हॉल के मालिक दुकान बंद कर भाग निकले, बाद में पुलिस ने उनके यहां छापेमारी कर वहां से भी मॉटेक्स की बोतल बरामद की.
साथ ही दुकानों को सील कर दिया गया है. उधर, गोपालगंज शहर में भी एसडीपीओ मनोज कुमार, इंस्पेक्टर बालेश्वर राय के नेतृत्व में विभिन्न होम्योपैथ की दुकानों पर छापेमारी की गयी. छापेमारी के दौरान पुलिस के हाथ कई दवाएं लगी है. जिसकी जांच के लिए कोलकाता के लेबोटरी में जांच के लिए भेजने की तैयारी चल रही है. इधर फुलवरिया में भी होमियोपैथ दुकानों पर छापेमारी की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें