17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बैकुंठपुर में सील हुआ नर्सिंग होम

जांच. जच्चे-बच्चे के मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई बैकुंठपुर : ऑपरेशन के दौरान जच्चे-बच्चे की मौत के मामले में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध नर्सिंग होम को सील कर दिया. सिविल सर्जन के आदेश पर पुलिस की मौजूदगी में नर्सिंग होम को सील किया गया. वहीं, घटना में शामिल […]

जांच. जच्चे-बच्चे के मौत मामले में स्वास्थ्य विभाग ने की कार्रवाई

बैकुंठपुर : ऑपरेशन के दौरान जच्चे-बच्चे की मौत के मामले में बुधवार को स्वास्थ्य विभाग की टीम ने अवैध नर्सिंग होम को सील कर दिया. सिविल सर्जन के आदेश पर पुलिस की मौजूदगी में नर्सिंग होम को सील किया गया. वहीं, घटना में शामिल आरोपित पुलिस की पकड़ से चौथे दिन भी फरार हैं. बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के दिघवा-दुबौली बाजार में स्थित आरके अर्थो केयर नर्सिंग होम में शनिवार को प्रसव के लिए आयी महिला का ऑपरेशन करने के दौरान जच्चे-बच्चे की मौत हो गयी थी.
मौत के बाद परिजनों ने इलाज में लापरवाही का आरोप लगाते हुए हंगामा किया था. पुलिस ने इस मामले को लेकर मृतका के पति के बयान पर तीन डॉक्टर समेत सात लोगों के विरुद्ध नामजद प्राथमिकी दर्ज की थी. नर्सिंग होम सील करने पहुंचे प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ संजय कुमार, पुलिस इंस्पेक्टर संजय कुमार, एएसआइ अभय कुमार सिंह व ललन कुमार सिंह ने जांच करने के बाद कार्रवाई की. सील करने की कार्रवाई के दौरान मकान मालिक को भी मौके पर उपस्थित रखा गया था. इस संबंध में सिविल सर्जन डॉ मधेश्वर प्रसाद शर्मा ने बताया कि अवैध रूप से संचालित सभी नर्सिंग होम पर कार्रवाई शुरू कर दी गयी है.
बोर्ड बदल कर चालू हो गया नर्सिंग होम : िपछले वर्ष विजयीपुर के दो नर्सिंग होम्स में डॉक्टरों की लापरवाही के 24 घंटे के अंदर दो मरीजों की जान चली गयी थी. दो मरीजों की जान जाने के बाद सजग हुए स्वास्थ्य विभाग ने दोनों नर्सिंग होमों को सील कर दिया था.
लेकिन, कुछ ही दिनों बाद दोनों नर्सिंग होम अपना-अपना बोर्ड हटा कर फिर से चलने लगे. लोगों ने विभाग के पास इसकी शिकायत भी की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.
अवैध रूप से चल रहा था नर्सिंग होम
क्या है पूरा मामला
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के टेरुआ गांव की मंजू देवी को प्रसव पीड़ा होने पर बैकुंठुपर पीएचसी में भरती कराया गया था. डॉक्टर ने महिला की हालत गंभीर देख रेफर कर दिया था. लेकिन, पीएचसी के कर्मियों ने दलाली के लिए अवैध नर्सिंग होम में भरती करा दिया, जहां ऑपरेशन के दौरान जच्चे-बच्चे की मौत हो गयी थी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें