नौतन : गोपालगंज में मांगलिक कार्यक्रम से वापस घर लौट रहे बाइक सवार बुधवलिया निवासी प्रहलाद प्रसाद (50) को मार्शल ने ठोकर मार दी. इससे प्रहलाद की मौत हो गयी है. दुर्घटना नौतन थाना क्षेत्र के विशुनपुरा मोड़ के पास हुई है. मामले में पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया है. मार्शल चालक गाड़ी छोड़ मौके से फरार हो गया है. बताया जाता है कि प्रहलाद सोमवार को गोपालगंज में आयोजित एक मांगलिक कार्यक्रम में शामिल होने गये थे.
शाम करीब सात बजे वह अपनी बाइक से वापस घर की तरफ आ रहे थे. रास्ते में विशुनपुरा मोड़ के पास तेज रफ्तार से आ रही एक मार्शल ने पहले बाइक सवार को ठोकर मारी. इससे प्रहलाद बाइक लेकर नीचे गिरे गये और मार्शल का पहिया उनके ऊपर चढ़ गया. दुर्घटना के बाद मार्शल चालक गाड़ी छोड़ फरार हो गया. इधर, लहुलूहान हालत में आस-पास के लोग प्रहलाद को गोपालगंज हॉस्पिटल ले गये. जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. बुधवलिया के पूर्व पंचायत समिति सदस्य गुड्डू लाल ने बताया कि प्रहलाद खेती-बारी करके अपने परिवार का पालन-पोषण करते थे. उनके मौत पर परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है.