गोपालगंज : चर्चित शांभवी अपहरणकांड में पुलिस ने अपना अनुसंधान तेज कर दिया है. मंगलवार को हुए इस अपहरणकांड में शहर के कई रसूखदार लोगों का नाम भी सामने आया है. अपहर्ता दिव्यांक खुराना से रसूखदार होटल में पार्टी भी कराते थे. अपहर्ताओं के पास से मिले मोबाइल में करीब 20 से 25 ऐसे लोगों का नाम खुलकर आया है, जिनको दिव्यांक खुराना से काफी लगाव था. पुलिस इन लोगों से भी पूछताछ कर सकती है. हालांकि घटना के बाद से इनमें से कई लोग शहर छोड़कर फरार हैं.
Advertisement
अपहरण में सामने आये कई नाम
गोपालगंज : चर्चित शांभवी अपहरणकांड में पुलिस ने अपना अनुसंधान तेज कर दिया है. मंगलवार को हुए इस अपहरणकांड में शहर के कई रसूखदार लोगों का नाम भी सामने आया है. अपहर्ता दिव्यांक खुराना से रसूखदार होटल में पार्टी भी कराते थे. अपहर्ताओं के पास से मिले मोबाइल में करीब 20 से 25 ऐसे लोगों […]
पुलिस सूत्रों की माने तो अपहर्ताओं का शहर के बड़े व्यवसायियों से काफी अच्छे संबंध थे. बॉलीवुड पॉप डांसर मोक्षदा जैखानी के कार्यक्रम में राजधानी फर्नीचर के मालिक समेत कई व्यवसायियों ने शिरकत भी की थी. कार्यक्रम के लिए इन व्यवसायियों ने पैसा भी दिया था. अपहर्ता दिव्यांक खुराना और शहर के बड़े व्यवसायियों की बड़ी-बड़ी होर्डिंग भी लगायी गयी थी. इधर, मैरेज हॉल में हुए इस कार्यक्रम की वीडियो पुलिस के हाथ लग चुकी है. इस वीडियो में
शामिल लोगों की पहचान करनी शुरू कर दी है. दिव्यांक का करीबी दोस्त राहुल भी घटना के दिन से फरार है. सदर एसडीपीओ मनोज कुमार ने बताया कि अनुसंधान जारी है. पुलिस एक-एक बिंदुओं पर जांच- पड़ताल कर कार्रवाई में जुटी है.
चंदन का नहीं मिला सुराग : अपहरणकांड में फरार आठवें आरोपित चंदन कुमार का पुलिस को कोई सुराग नहीं मिला. तीसरे दिन भी पुलिस ने उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की. जादोपुर थाना क्षेत्र के विक्रमपुर गांव का रहनेवाला चंदन घटना के दिन से ही फरार है. नगर थाना इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने बताया कि फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement