25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बहन को मारने की थी योजना

शांभवी अपहरणकांड . मां-बाप की इकलौती वारिस है शांभवी गोयल समय रहते पुलिस की कार्रवाई से टली अनहोनी गोपालगंज : शहर में लोहे के बड़े कारोबारी प्रदीप गोयल की बेटी शांभवी का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या की योजना थी. इसलिए मुंह पर टेप बांधने के लिए उसे कार में रखा गया था. ईथर […]

शांभवी अपहरणकांड . मां-बाप की इकलौती वारिस है शांभवी गोयल

समय रहते पुलिस की कार्रवाई से टली अनहोनी
गोपालगंज : शहर में लोहे के बड़े कारोबारी प्रदीप गोयल की बेटी शांभवी का अपहरण करने के बाद उसकी हत्या की योजना थी. इसलिए मुंह पर टेप बांधने के लिए उसे कार में रखा गया था. ईथर का इस्तेमाल करने से भी शांभवी की जान जा सकती थी. लेकिन, पुलिस ने समय रहते त्वरित कार्रवाई करते हुए अगवा शांभवी को सकुशल बरामद कर लिया था. शांभवी मां-बाप की इकलौती वारिस है. उसका चचेरा भाई दिव्यांक खुराना भी अपने मां-बाप का इकलौता चिराग है. बंटवारे के बाद शांभवी के माता-पिता की संपत्ति पर इसका नजर थी. हालांकि पारिवारिक विवाद पहले से चला आ रहा है.
अपहरणकांड की जांच कर रहे पुलिस अधिकारी के मुताबिक पकड़े जाने के डर से चचेरे भाई या उसका दोस्त शांभवी की हत्या कर सकते थे. अगवा करने के बाद फिरौती की राशि नहीं मिलने पर अपहर्ताओं ने इसकी प्लानिंग भी बनायी थी. मूंगरहा से बेतिया लेकर जाने की योजना थी. लेकिन, पंचायत के मुखिया ने बिना नंबर की स्कॉर्पियो और उस पर सवार बच्ची के साथ अपहर्ताओं को देख मांझा थाने को इसकी सूचना दी. पुलिस को सूचना मिलते ही इलाके को चारों तरफ से घेर लिया गया. पुलिस की अलग-अलग टीम ने छापेमारी करने के बाद अपहर्ताओं को अगवा छात्रा के साथ गिरफ्तार किया.
सभी अपहर्ता भेजे गये जेल : शांभवी अपहरणकांड में गिरफ्तार सभी अपहर्ताओं को गुरुवार की देर शाम जेल भेजा गया. कोर्ट ने आरोपितों को विलंब से लेकर आने पर नाराजगी जतायी. कागजी प्रक्रिया पूरी करने में पुलिस को विलंब हुआ. इससे देर शाम न्यायालय में प्रस्तुत करने के बाद सभी को कड़ी सुरक्षा के बीच मंडल कारा भेजा गया. नगर थाना इंस्पेक्टर बालेश्वर राय ने बताया कि शांभवी के अपहरणकांड में उसके पिता प्रदीप गोयल ने नगर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी है, जिसमें सात नामजद आरोपितों को कोर्ट में प्रस्तुत करने के बाद जेल भेजा गया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें