35.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शांभवी ने बेहोशी का किया था नाटक

गोपालगंज : महज 10 साल की शांभवी ने अपहर्ताओं के चंगुल से भागने के लिए कई बार प्रयास किया. लेकिन, दियारा इलाका होने के कारण वह भाग न सकी. शांभवी ने पुलिस अफसरों के सामने वारदात के दिन की खौफ का मंजर बयां किया. उसने बताया कि अपहरण करने के बाद अरार मोड़ के पास […]

गोपालगंज : महज 10 साल की शांभवी ने अपहर्ताओं के चंगुल से भागने के लिए कई बार प्रयास किया. लेकिन, दियारा इलाका होने के कारण वह भाग न सकी. शांभवी ने पुलिस अफसरों के सामने वारदात के दिन की खौफ का मंजर बयां किया. उसने बताया कि अपहरण करने के बाद अरार मोड़ के पास दिव्यांक की प्रेमिका वाहन से उतर गयी. हाइवे पर अन्य अपहर्ताओं ने गाड़ी में ही ईथर से बेहोश करने का प्रयास किया. उसने होश होने का नाटक कर लिया.

पेप्सी में भी केमिकल देकर पिलाने का प्रयास किया गया, जिसे उसने अपहर्ताओं को चकमा देकर गाड़ी के नीचे फेंक दिया. शांभवी ने बताया कि क्राइम पेट्रोल, सावधान इंडिया में जैसे एपिसोड देखने के बाद अपहर्ताओं से बचने का प्रयास किया था, जिससे अपहर्ता चाह कर भी उसे बेहोश करने में कामयाब न हो सके.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें