Advertisement
दोस्तों से अलग होते ही शांभवी को उठाया
सीसीटीवी में वारदात कैद, फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस गोपालगंज : शांभवी स्कूल बस से अपने तीन दोस्तों के साथ उतरी थी. करीबी दोस्त साक्षी ने घर जाते वक्त उसे देखा भी था. अपहर्ता रास्ते में उसे अगवा कर लेंगे, इसकी जानकारी दोस्तों को भी नहीं थी. वह थाने के पास बस से उतरने के […]
सीसीटीवी में वारदात कैद, फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
गोपालगंज : शांभवी स्कूल बस से अपने तीन दोस्तों के साथ उतरी थी. करीबी दोस्त साक्षी ने घर जाते वक्त उसे देखा भी था. अपहर्ता रास्ते में उसे अगवा कर लेंगे, इसकी जानकारी दोस्तों को भी नहीं थी. वह थाने के पास बस से उतरने के बाद कुछ दूर तक पैदल चली थी. कुछ दूर चलने के बाद ही स्कॉर्पियो सवार अपहर्ताओं ने उसे अगवा कर लिया.
आसपास के लोगों को भी अगवा करने की भनक तक नहीं लगी. इधर, पूरी वारदात टाउन थाने की कैमरे में कैद होने की बात बतायी जा रही है. परिजनों ने पुलिस को बच्ची को अगवा किये जाने की जैसे ही खबर दी. पुलिस ने शहर में ताबड़तोड़ छापेमारी शुरू कर दी. पुलिस अधिकारियों की एक टीम सीसीटीवी फुटेज को भी खंगालने में जुटी रही. एक करोड़ रुपये फिरौती की मांग की चर्चा है. इधर, स्कॉर्पियो उजला रंग की बिना नंबर की बतायी जा रही है. परिजनों ने पुलिस को अगवा शांभवी की तसवीर भी दी है. पुलिस ने अपहर्ताओं के लोकेशन के आधार पर छापेमारी तेज कर दी है. देर रात तक कोई सुराग नहीं मिल सका था. इधर, सांसद जनक राम के पास पुलिस अधीक्षक रविरंजन कुमार फोन कर जल्द ही अगवा शांभवी की बरामदगी होने के लिए आश्वस्त किया.
बेहोश हो जा रही थी मां : अगवा होने की खबर मिलते ही पीड़ित परिजन दहशत में आ गये. अगवा छात्रा की मां बार-बार बेहोश हो जा रही थी. पिता प्रदीप कुमार भी परेशान दिख रहे थे. हालांकि पुलिस ने परिजनों को भरोसा दिलाया है. पुलिस ने जल्द ही अपहर्ताओं को पकड़ अगवा बच्ची की बरामदगी का आश्वासन दिया है.
िजले में पहले भी हो चुका है शहर में अपहरण
वर्ष 2011 में छात्र आयुष का अपहरण कर लिया गया था. एसपी आवास के पास अपराधियों ने वारदात को अंजाम दिया था. तत्कालीन एसपी केएस अनुपम ने एक सप्ताह बाद बैकुंठपुर से बरामद किया था.
वर्ष 2011 में ही शहर के गल्ला व्यवसायी केदार प्रसाद का थाना चौक से अपहरण कर लिया गया था. अगवा होने के पांच घंटे बाद पुलिस को सफलता मिली थी.
वर्ष 2013 में शहर के कपड़ा व्यवसायी नितेश टिबड़ेवाल का अपहरण मेन रोड से कर लिया गया था. पुलिस को तीन दिन बाद बेतिया जिले में सफलता मिली थी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement