11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

प्रशासन को आज से जाम से निबटना होगी चुनौती

परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में जाम न बन जाये बाधक गोपालगंज : विगत तीन-चार वर्षों से शहर जाम से जूझ रहा है. मंगलवार से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा को लेकर शहर में 30 हजार से अधिक की भीड़ बढ़ेगी. वाहनों की संख्या में भी इजाफा होगा. ऐसे में जाम से निबटना प्रशासन के […]

परीक्षा केंद्र पर पहुंचने में जाम न बन जाये बाधक

गोपालगंज : विगत तीन-चार वर्षों से शहर जाम से जूझ रहा है. मंगलवार से शुरू हो रही इंटर की परीक्षा को लेकर शहर में 30 हजार से अधिक की भीड़ बढ़ेगी. वाहनों की संख्या में भी इजाफा होगा. ऐसे में जाम से निबटना प्रशासन के लिए चुनौती होगी. ऐसे में परीक्षार्थियों को भी सावधानी बरतनी होगी. परीक्षार्थी की थोड़ी-सी चूक के कारण उन्हें परेशानी का सबब बनना पड़ेगा. ऐसे में उन्हें समय से पहले निकलना होगा.
30 हजार से अधिक की भीड़ बढ़ेगी, जाम से जूझती रही हैं शहर की सड़कें
क्या कहते हैं अधिकारी
जाम से निबटने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल और पुलिस अधिकारी की तैनाती करायी जायेगी. परीक्षा केंद्र के पास परिचालन को लेकर खास नजर रहेगी. व्यवस्था की जा रही है कि परीक्षार्थी के साथ आम लोगों को भी आवागमन में परेशानी न हो.
मृत्युंजय कुमार, एसडीओ, गोपालगंज
किस मार्ग का उपयोग करें
बंजारी क्षेत्र से आनेवाले परीक्षार्थी कमला राय काॅलेज पहुंचने के लिए करें हाइवे का उपयोग
आंबेडकर भवन परीक्षा केंद्र पहुंचने के लिए पूरब से आनेवाले परीक्षार्थी हाॅस्पिटल रोड होकर निकलें
कुचायकोट क्षेत्र से आनेवाले परीक्षार्थी आंबेडकर, एसएस बालिका और वीएम के लिए पोस्ट आॅफिस चौक बंजारी रोड का उपयोग करें
डीएवी परीक्षा केंद्र पर जाने के लिए पश्चि›म से आनेवाले परीक्षार्थी शहर से जाएं
महेंद्र महिला काॅलेज के लिए जादोपुर चौराहे से आना होगा आसान
जाम से निबटने के लिए क्या होनी चाहिए व्यवस्था
परीक्षा शुरू और समाप्ति के समय केंद्रों के पास लगाये जाएं ट्रैफिक जवान
एसआरडी कॉलेज के पास वाहन परिचालन के लिए हो विशेष व्यवस्था
चौराहों पर लगाये जाएं पुलिस जवान
वीआइपी, प्रतिनिधि के चरपहिया वाहन की पार्किंग पर हो विशेष नजर
जादोपुर रोड में अतिक्रमण पर लगाया जाये अंकुश
राजेंद्र बस स्टेंड से तुरकाहां ढाला तक परिचालन की देखरेख के लिए हो जवानों की तैनाती
कहां-कहां लगता है जाम
–अरार मोड़ से आंबेडकर चौक तक
–एसआरडी काॅलेज के पास
– एसएस बालिका हाइस्कूल के पास
–एमएम उर्दू स्कूल पर पहुंचना होता है कठिन
–जंगलिया चौराहे पर होती है भीड़
–डीएवी परीक्षा केंद्र पर पहुंचना है चुनौती
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel