Advertisement
हाइ स्कूलों में किशोरी मंच का होगा गठन
शीघ्र जमा करें लंबित उपयोगिता प्रमाणपत्र गोपालगंज : जिले के चिह्नित 119 हाइ स्कूलों में किशोरी मंच का गठन किया जायेगा. इसकी जानकारी डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कपिलदेव तिवारी ने हाइ स्कूलों की आयोजित हेडमास्टरों की बैठक के दौरान दी. बैठक का आयोजन एसएस बालिका उच्चतर हाइ स्कूल में किया गया. डीपीओ ने कहा कि इसके […]
शीघ्र जमा करें लंबित उपयोगिता प्रमाणपत्र
गोपालगंज : जिले के चिह्नित 119 हाइ स्कूलों में किशोरी मंच का गठन किया जायेगा. इसकी जानकारी डीपीओ माध्यमिक शिक्षा कपिलदेव तिवारी ने हाइ स्कूलों की आयोजित हेडमास्टरों की बैठक के दौरान दी. बैठक का आयोजन एसएस बालिका उच्चतर हाइ स्कूल में किया गया. डीपीओ ने कहा कि इसके लिए राशि दो हजार रुपये संबंधित हेडमास्टरों के खातों में भेज दी गयी है. किशोरी मंच में वर्ग नौ की 30-35 तथा वर्ग 10 की लगभग पांच छात्राएं रहेंगी.
श्री तिवारी ने शीघ्र ही इस मंच के गठन करने का निर्देश सभी हेडमास्टरों को दिया. उन्होंने कहा कि सभी हेडमास्टर इसके लिए एक अलग कक्ष उन्हें मुहैया कराना सुनिश्चित करेंगे, ताकि किशोरी मंच की छात्राएं वहां बैठ सकें. डीपीओ ने मंच गठन के विषय में भी जानकारी दी. इसके तहत किशोर एवं किशोरियों की अभिव्यक्ति के लिए मंच उपलब्ध कराना, छात्र-छात्राओं में सहयोग एवं नेतृत्व क्षमता विकसित करना व किशोर वय की समस्याओं के संबंध में परिचर्चा के लिए मंच प्रदान करना आदि है. उन्होंने आयोजित बैठक के दौरान कहा कि इंटर व मैट्रिक परीक्षा के दौरान शिक्षक वीक्षक के रूप में प्रतिनियुक्त होने पर कदाचारमुक्त परीक्षा पर जोर देंगे. वहीं दूसरी तरफ केंद्राधीक्षक उपस्कर आदि की समुचित व्यवस्था करेंगे. डीपीओ योजना एवं लेखा मनोज कुमार ने अपने संबोधन के क्रम में साइकिल, पोशाक, छात्रवृत्ति व किशोरी स्वास्थ्य योजना से संबंधित लाभुकों की संख्या व सूची की मांग की.
उन्होंने गत वित्तीय वर्ष की लंबित योजनाओं के उपयोगिता प्रमाणपत्र से संबंधित कार्यों की भी समीक्षा की तथा वंचित उपयोगिता प्रमाणपत्रों को शीघ्र जमा करने का निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि लाभुकों की संख्या तथा सूची शीघ्र ही जमा करें ताकि योजना से संबंधित राशि उप आवंटित की जा सके. इस राशि को विभागीय निर्देश के आलोक में लाभुकों के खातों में 15 फरवरी तक भेजा जाना है.
डीपीओ स्थापना संजय कुमार ने वेतन सहित अन्य मुद्दों पर चर्चा की. मौके पर जिला माध्यमिक शिक्षक संघ के सचिव उमेश चंद्र पांडेय के अलावा संबंधित स्कूलों के हेडमास्टर आदि थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement