प्रभारी डीपीओ योजना लेखा ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम
Advertisement
एचएम शीघ्र दें साइकिल पोशाक योजना की रिपोर्ट
प्रभारी डीपीओ योजना लेखा ने दिया 24 घंटे का अल्टीमेटम नहीं मिली रिपोर्ट, तो लाभ से छात्र-छात्राएं होंगे वंचित गोपालगंज : मुख्यमंत्री साइकिल योजना एवं बालिका पोशाक योजना की रिपोर्ट प्रभारी डीपीओ लेखा योजना ने सभी माध्यमिक विद्यालयों के एचएम से मांगी है. उन्होंने इसके लिए सभी एचएम को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, […]
नहीं मिली रिपोर्ट, तो लाभ से छात्र-छात्राएं होंगे वंचित
गोपालगंज : मुख्यमंत्री साइकिल योजना एवं बालिका पोशाक योजना की रिपोर्ट प्रभारी डीपीओ लेखा योजना ने सभी माध्यमिक विद्यालयों के एचएम से मांगी है. उन्होंने इसके लिए सभी एचएम को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है, ताकि वर्ष 2016-17 में साइकिल एवं पोशाक योजना से लाभान्वित होनेवाले छात्र-छात्राओं की सूची एचएम मुहैया कराये औ योजना की राशि की निकासी कर उपावंटित किया जा सके. उन्हाेंने कहा है कि रिपोर्ट में वैसे छात्र-छात्राओं को शामिल किया जाना है कि जिनकी न्यूनतम उपस्थिति 75 प्रतिशत हो या इससे अधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को शामिल किया जा सकता है.
रिपोर्ट में छात्र-छात्राओं की संख्यात्मक विवरणी के साथ-साथ उनका या माता-पिता का बैंक खाता एकाउंट मुहैया कराया जाना अनिवार्य है. ऐसा नहीं करने पर छात्र-छात्राएं जहां योजना की राशि से वंचित होंगे, वहीं एचएम पर भी कार्रवाई की जायेगी. वहीं दूसरी ओर प्रारंभिक विद्यालयों के चिह्नित मध्य विद्यालय के हेडमास्टर सह निकासी एवं व्ययन पदाधिकारी भी अपनी पोशाक योजना से लाभान्वित होनेवाले छात्र-छात्राओं की रिपोर्ट विभाग से निर्धारित प्रपत्र में मुहैया कराएं, ताकि राशि की निकासी कर उपावंटित की जा सके.
इस रिपोर्ट में 75 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति वाले छात्र-छात्राओं को शामिल किया जायेगा. साथ ही छात्र-छात्राओं का स्वयं या उनके माता-पिता की बैंक खाता संख्या रहना भी अनिवार्य है .
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement