23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सर्विस नल पंप से घर-घर पहुंचेगा जल

नगर पर्षद के 18 वार्डों के लिए नयी नियमावली गोपालगंज : मुख्यमंत्री सात नि›श्चय योजना के तहत इस वर्ष शहर के सभी घरों में नल के जल की सप्लाइ शुरू हो जायेगी. शहरी विकास मंत्रालय ने माॅडल प्राक्कलन तैयार करने के लिए नगर पर्षद को विशेष निर्देश दिया है. इसके लिए जलस्रोत बनाने और पाइप […]

नगर पर्षद के 18 वार्डों के लिए नयी नियमावली

गोपालगंज : मुख्यमंत्री सात नि›श्चय योजना के तहत इस वर्ष शहर के सभी घरों में नल के जल की सप्लाइ शुरू हो जायेगी. शहरी विकास मंत्रालय ने माॅडल प्राक्कलन तैयार करने के लिए नगर पर्षद को विशेष निर्देश दिया है. इसके लिए जलस्रोत बनाने और पाइप लाइन बिछाने का काम तो होगा, लेकिन नये निर्देश के मुताबिक अब जलमीनार का निर्माण नहीं होगा. गौरतलब है कि वार्ड संख्या 1 से लेकर 10 तक नल का जल सप्लाइ करने के लिए पाइप बिछाने और जलमीनार बनाने का काम प्रगति पर है. शेष 18 वार्डों के लिए नया निर्देश आया है. नये नियमावली के तहत बोरिंग कर सर्विस नल पंप लगा कर पानी सप्लाइ होगा. इसके लिए नगर पर्षद ने नौ वार्डों का सर्वे कार्य पूरा कर लिया है. माॅडल प्राक्कलन के अनुसार बोरिंग एवं सर्विस नल पंप लगाने का कार्य 250, 500 और 1000 की आबादी पर किया जायेगा.
एक नजर में योजना
सर्वे –वार्ड संख्या 11 से 28
अनुमानित खर्च – 4.5 करोड़
बोरिंग लगाने का कार्य – 250, 500, 1000 आबादी पर
पानी सप्लाइ का लक्ष्य –अक्तूबर तक
क्या कहता है नगर पर्षद
नये माॅडल प्राक्कलन के तहत नौ वार्डों का सर्वे करा लिया गया है. शेष का जारी है. इस माह के अंत तक निविदा का काम पूरा हो जायेगा. निर्धारित अवधि तक प्रत्येक घर में नल का जल सप्लाइ करा दिया जायेगा.
हरेंद्र कुमार चौधरी, उपमुख्य पार्षद नप गोपालगंज
वार्ड संख्या 1 से 10 तक नल जल हेतु कार्य प्रगति पर है. शेष वार्डों के लिए सर्वे का कार्य तेजी से हो रहा है. सीएम की नि›श्चय योजना के तहत इसी वर्ष से घर-घर में नल का जल मिलेगा.
संजू देवी, मुख्य पार्षद, नप गोपालगंज

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें