10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उचकागांव में अतिक्रमण हटाने गये सीओ से झड़प

पुलिस ने मुख्य आरोपित को किया गिरफ्तार उचकागांव : असंदापुर बाजार में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाने से रोकने पहुंचे सीओ के साथ अतिक्रमणकारियों ने झड़प की. सुरक्षा गार्ड से लेकर सीओ से हाथापाई की गयी. स्थिति को भाप कर सीओ वापस लौट गये. बाद में उचकागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. […]

पुलिस ने मुख्य आरोपित को किया गिरफ्तार

उचकागांव : असंदापुर बाजार में सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाने से रोकने पहुंचे सीओ के साथ अतिक्रमणकारियों ने झड़प की. सुरक्षा गार्ड से लेकर सीओ से हाथापाई की गयी. स्थिति को भाप कर सीओ वापस लौट गये. बाद में उचकागांव थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी. पुलिस ने तत्काल छापेमारी करते हुए मुख्य आरोपित अखिलेश यादव को गिरफ्तार कर लिया है. इस मामले की जांच में पुलिस टीम जुटी हुई है. अन्य लोगों की तलाश में छापेमारी की जा रही है. पुलिस सूत्रों ने बताया कि असंदापुर बाजार के गोपालगंज रोड में असंदापुर गांव के ही अखिलेश यादव और उनके लोगों द्वारा सरकारी जमीन पर अतिक्रमण कर मकान बनाया जा रहा था. इसी बीच सरस्वती पूजा एवं मूर्ति विसर्जन ड्यूटी के दौरान सीओ सीओ अशोक कुमार शर्मा पहुंचे.
उन्होंने सड़क पर भवन बनाने से मना करते हुए नापी कराने की बात कही. इस पर निर्माण करा रहे लोग भड़क गये. लोगों ने निर्माण कार्य रोकने से इनकार करते हुए सीओ को देख लेने तक की धमकी दी. गार्ड जब निर्माण कार्य में हो रहे उपयोग वाले सामान को उठाने लगे, तो लोग झड़प पर उतर गये. स्थिति विस्फोटक बनने लगी. अंत में सीओ ने तत्काल कार्रवाई करते हुए थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी. पुलिस ने मुख्य आरोपित को गिरफ्तार कर लिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें