10.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

…तो आज से शिमला का एहसास करायेगा मौसम

मंगलवार को बादल तय करते रहे धूप की नरमी और गरमी गोपालगंज : मंगलवार को नीले आसमान के नीचे टुकड़ों में रूई के फाहे जैसे बादल दिन भर जमे रहे. जब भी ये घने होकर सूरज के आड़े आते तब धूप नरम हो जाती. इनके बिखरते ही धूप कुछ गरम हो जाती. दिन भर सूरज […]

मंगलवार को बादल तय करते रहे धूप की नरमी और गरमी

गोपालगंज : मंगलवार को नीले आसमान के नीचे टुकड़ों में रूई के फाहे जैसे बादल दिन भर जमे रहे. जब भी ये घने होकर सूरज के आड़े आते तब धूप नरम हो जाती. इनके बिखरते ही धूप कुछ गरम हो जाती. दिन भर सूरज और बादलों के बीच चले इस खेल में सर्द पछुआ हवा भी एक किरदार थी. इसी के नाते खुले मौसम के बावजूद न्यूनतम तापमान में गिरावट दर्ज की गयी. वहीं दूसरी तरफ मंगलवार को बादलों के बीच गुनगुनी धूप के साथ लोगों ने राहत की सांस ली. धूप खिलने से अधिकतम तापमान बढ़ गया. अधिकतम तापमान 20.6 तथा न्यूनतम तापमान 9.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, आर्द्रता घट कर 89.6 फीसदी हो गयी. पछुआ हवा 8.3 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलती रही. इसके कारण रात का तापमान औसत से 0.9 डिग्री सें. नीचे रहा.
होगा कोल्डवार का असर : ठंड के लिए पूरा मैदान सज कर तैयार है. कोहरा और बादल खेलने को तैयार हैं. सूरज लगभग वाक ओवर दे चुका है. इंतजार सिर्फ बर्फ लदे पहाड़ों और वहां हो रही बर्फबारी से निकल कर आनेवाली सर्द पछुआ का है. कश्मीर, हिमाचल प्रदेश में लगातार हो रही बर्फबारी का असर यहां भी पड़ेगा. यह हवा आने के साथ ही मौसम का मिजाज बदल जायेगा. तीन दिनों तक इस कोल्डवार का गंभीर असर पड़ेगा. पूर्वानुमान के अनुसार 11 जनवरी से इनका भी आगाज हो जायेगा. फिर तो कुछ दिनों तक ठंड का ही बोलबाला रहेगा. दिन की धूप भले कुछ राहत दे, लेकिन देर रात से सुबह तक गलन वाली सर्दी सतायेगी. मौसम वैज्ञानिक डॉ एसएन पांडेय ने बताया कि बुधवार से न्यूनतम तापमान गिर कर 5 डिग्री से भी नीचे जा सकता है. अधिकतम तापमान भी 14 से 17.6 तक रहने की संभावना बनी हुई है. मौसम दगा देने को तैयार है.
पांच वर्ष पहले एक तक गया था पारा : पांच साल पहले नौ जनवरी को पहली बार तड़के जगने वाले गांव के लोगों ने घर, मुंड़ेर और झोंपड़ी पर सफेदी की एक परत देखी थी. ऐसा पहली बार हुआ था. लिहाजा लोगों को माजरा समझ में नहीं आया. बाद में जब इसे तापमान से जोड़ कर देखा गया, तो पता चला कि एक डिसे न्यूनतम तापमान के नाते पहली बार यहां बर्फ गिरी थी. साथ ही न्यूतनम तापमान का सर्वकालिक रेकाॅर्ड भी बना था.
पांच वर्षों में 10 जनवरी
वर्ष अधिकतम न्यूनतम
2013 13.1 1.0
2014 12 .3 6.5
2015 13.9 9.6
2016 23.4 13.1
2017 20.6 9.8
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel